Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के खाद्य मंत्री को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 10:11 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एक गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थी।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की गई। किसी तरह छलांग लगाकर फुटपाथ पर पहुंचकर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस बात का रहस्योद्घाटन खुद मंत्री ने किया है। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। जांच में उतरी पुलिस घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी उस गाड़ी व चालक का पता नहीं लगा पाई है। इस हादसे के बाद मंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य मंत्री ने बताया कि गत शुक्रवार सुबह रोज की तरह वह अपने सॉल्टलेक स्थित आवास से सैर करने निकले थे। सैर के बाद वह सड़क किनारे से बीसी ब्लॉक स्थित अपने घर लौट रहे थे। घर के पास गली में मुड़ते वक्त उन्होंने विपरीत दिशा से हरे रंग की टाटा सूमो गाड़ी तेज रफ्तार से अपनी ओर आते देखी। उन्हें देखने के बाद चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। उसकी मंशा भांपकर उन्होंने फुटपाथ की ओर छलांग लगा दी, जिससे वह बच गए। इसके बाद सूमो तेज रफ्तार में भाग गया। वह उस गाड़ी का नंबर नहीं देख सके। इसके बाद वह शनिवार और रविवार को सुबह की सैर पर नहीं गए।

    राष्ट्रपति के काफिले की कार खाई में गिरी, हादसे में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

    मंत्री ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में मवेशी तस्करों के खिलाफ सरकार सख्ती बरतते हुए गिरफ्तारी अभियान चला रही है। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। संभवत: इसी से नाराज होकर तस्करों ने उन्हें मारने की कोशिश की है। मंत्री ने थाने में फोन कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    पश्चिम बंगाल: पुलिस ने बरामद किए 100 से ज्यादा देसी बम, हिरासत में 10 लोग

    सूत्रों की मानें तो जिस गाड़ी ने मंत्री को कुचलकर मारने की कोशिश की थी, उसे गत गुरुवार को मध्यमग्राम स्थित मंत्री के कार्यालय के बाहर देखा गया था। तब मंत्री के एक करीबी ने गाड़ी में सवार दो लोगों से पूछताछ भी की थी।