पश्चिम बंगाल: पुलिस ने बरामद किए 100 से ज्यादा देसी बम, हिरासत में 10 लोग
पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले से पुलिस ने 123 देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
कोलकाता, (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान जिले के मंगलकोट इलाके से पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर एक घर से 123 देसी बम बरामद किए। रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलकोट के कल्याणपुर गांव में शेख अहाद के घर में बम रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की।
पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि अहाद समेत 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि किस उद्देश्य से बम रखा गया था, इसका पता लगाया जा रहा है। मालूम हो कि कुछ सप्ताह पहले ही केतुग्राम में पुलिस ने एक घर से 100 से अधिक बम बरामद किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।