Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति के काफिले की कार खाई में गिरी, हादसे में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 02:19 PM (IST)

    इस हादसे में ममता बनर्जी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि काफिले में शामिल 6 सुरक्षाकर्मी इस हादसे में घायल हो गए हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली(एएनअाई)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। दार्जीलिंग से बागडोगरा जाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की ये कार एक मोड़ पर खाई में गिर गई। इसका कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। इस हादसे में काफिले के ड्यूटी पर तैनात छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी काफिले के पीछे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले की भी गाड़ी थी। ममता के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता श्रर्मिष्ठा और भाई अभिजीत भी थे। घटना दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर दूर सोनादा में हुई है।

    घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची। खुद सीएम ममता बनर्जी इस रेस्कयू ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रही। राहत और बचाव टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सीएम ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने का एलान किया है।

    घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात कर उनका हाल-चाल पूछा है।

    पढ़ें- बांग्लादेश ने तीस्ता मुद्दे पर ममता बनर्जी पर जताया भरोसा