बांग्लादेश ने तीस्ता मुद्दे पर ममता बनर्जी पर जताया भरोसा
बांग्लादेश ने तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर अपना भरोसा जताया है।
कोलकाता, (जागरण संवाददाता)। बांग्लादेश को तीस्ता जल बंटवारे के समाधान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है।
सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के साथ 40 मिनट तक बैठक करने के बाद भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुआज्जेम अली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी ने अपने पिछले बांग्लादेश दौरे के समय हमें तीस्ता मुद्दे पर उनपर भरोसा रखने को कहा था। बैठक में हमने उनसे कहा कि हमें उनपर पूरा भरोसा है। हमें विश्वास है कि तीस्ता व अन्य मसलों पर बातचीत के जरिये बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल अपने संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि ममता के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद बांग्लादेश के उच्चायुक्त के साथ यह उनकी पहली बैठक थी। उच्चायुक्त ने कहा कि मूल रूप से यह शिष्टाचारमूलक बैठक थी। हम उनके दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से बधाई देने आए थे।
हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में तृणमूल की भारी जीत पर उच्चायुक्त ने कहा कि यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल की जनता को ममता पर भरोसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बांग्लादेश आने का न्योता दिया।
तीस्ता के NGO का FCRA लाइसेंस कैंसिल, जावेद ने कहा हैरानी नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।