सुरंग से घुसपैठ के बाद बड़े हमले की हो सकती है प्लानिंग: बीएसएफ आईजी
आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर 15 फीट लंबी सुरंग मिलने के बाद सेना सतर्क हो गई है। बीएसएफ आईजी ने आशंका जताई है कि आतंकी सुरंग से घुसपैठ कर बड़े हमले की योजना बना रहे होंगे।
जम्मू। आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर 15 फीट लंबी सुरंग मिलने के बाद सेना सतर्क हो गई है। बीएसएफ आईजी ने आशंका जताई है कि आतंकी सुरंग से घुसपैठ कर बड़े हमले की योजना बना रहे होंगे।
आरएस पुरा सेक्टर में सूचना मिलने के बाद सेना के अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे हैं। इस बीच बीएसएफ की जम्मू फ्रंटीयर के आईजी राकेश शर्मा भी आरएसपुरा सेक्टर पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल मिली सुरंग की पूरी जांच कर ली है।
साथ ही हमने पाक रेंजर्स से भी संपंर्क किया है और उन्हें इस सुरंग की सूचना दी है। हम उन्हें सबूत भी सौपेंगे। आईजी ने कहा कि सुरंग को देखकर लगता है कि आतंकी घुसपैठ कर बड़े हमले की योजना बना रहे थे। हम पाक रेंजर्स को सबूत देंगे और उम्मीद है कि वो इस पर जांच करेंगे। इसे लेकर हमने उनसे बात की है और उन्होंने जांच का अाश्वासन दिया है।
मालूम हो कि जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर खोदी गई है। सुरंग सीमा पर तारबंदी से 50 मीटर आगे है। यह इलाका भी भारतीय क्षेत्र में है। यह सुरंग लकड़ी के फट्टों से ढका गई थी। सुरंग के ठीक सामने पाकिस्तान की चौकी फजल है और भारतीय क्षेत्र में पिलर नंबर 805 और 806 है। सुरंग का पता तब लगा जब बीएसएफ के जवान गुरुवार को तारबंदी के निकट सरकंडों की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों के ट्रैक्टर का टायर जमीन में धंस गया। इस पर जवानों को शक हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।