Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुरंग से घुसपैठ के बाद बड़े हमले की हो सकती है प्लानिंग: बीएसएफ आईजी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 06:24 PM (IST)

    आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर 15 फीट लंबी सुरंग मिलने के बाद सेना सतर्क हो गई है। बीएसएफ आईजी ने आशंका ...और पढ़ें

    जम्मू। आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर 15 फीट लंबी सुरंग मिलने के बाद सेना सतर्क हो गई है। बीएसएफ आईजी ने आशंका जताई है कि आतंकी सुरंग से घुसपैठ कर बड़े हमले की योजना बना रहे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएस पुरा सेक्टर में सूचना मिलने के बाद सेना के अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे हैं। इस बीच बीएसएफ की जम्मू फ्रंटीयर के आईजी राकेश शर्मा भी आरएसपुरा सेक्टर पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल मिली सुरंग की पूरी जांच कर ली है।

    साथ ही हमने पाक रेंजर्स से भी संपंर्क किया है और उन्हें इस सुरंग की सूचना दी है। हम उन्हें सबूत भी सौपेंगे। आईजी ने कहा कि सुरंग को देखकर लगता है कि आतंकी घुसपैठ कर बड़े हमले की योजना बना रहे थे। हम पाक रेंजर्स को सबूत देंगे और उम्मीद है कि वो इस पर जांच करेंगे। इसे लेकर हमने उनसे बात की है और उन्होंने जांच का अाश्वासन दिया है।

    मालूम हो कि जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकी अल्लाह माई दे कोठे के पास जीरो लाइन पर खोदी गई है। सुरंग सीमा पर तारबंदी से 50 मीटर आगे है। यह इलाका भी भारतीय क्षेत्र में है। यह सुरंग लकड़ी के फट्टों से ढका गई थी। सुरंग के ठीक सामने पाकिस्तान की चौकी फजल है और भारतीय क्षेत्र में पिलर नंबर 805 और 806 है। सुरंग का पता तब लगा जब बीएसएफ के जवान गुरुवार को तारबंदी के निकट सरकंडों की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों के ट्रैक्टर का टायर जमीन में धंस गया। इस पर जवानों को शक हुआ।

    पढ़ेंः जम्मूः आरएसपुरा में मिली सुरंग, BSF ने जताई आतंकी हमले की आशंका