वेंकैया नायडू ने पूछा, क्या जाकिर नाईक सभी भारतीय मुसलमानों के बॉस हैं?
वेंकैया ने जाकिर पर धर्म की आड़ लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वह खुद को सभी भारतीय मुसलमानों का बॉस समझते हैं।
हैदराबाद, प्रेट्र। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के सरकार के खिलाफ दिए गए बयान को एकदम बेतुका करार दिया है। वेंकैया ने जाकिर नाईक पर धर्म की आड़ लेकर बचने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या वह खुद को सभी भारतीय मुसलमानों का बॉस समझते हैं?
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि जाकिर बकवास कर रहे हैं। उनकी जिस बात पर निंदा हो रही है उन्हें उसका जवाब देना होगा। इस बात का मुसलमानों से क्या लेना-देना है? नायडू ने इस्लामिक टीवी पर नफरत का जहर घोलने वाले जाकिर के आरोपों को खारिज कर दिया।
जाकिर ने आरोप लगाया था कि सरकार उन पर नहीं बल्कि भारतीय मुसलमानों पर हमला कर रही है। वेंकैया ने कहा कि जाकिर धर्म की आड़ लेने की कोशिश न करें। उन्होंने कुछ गलत किया है इसलिए सरकार कुछ कार्रवाई करना चाहती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब यही तकनीक बन गई है। पहले लोग अपराध या गलती करते हैं और फिर धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र की आड़ लेने लग जाते हैं।
‘खुला’ के तहत तलाक जायज, अमेरिकी कोर्ट ने लगाई मुहर
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के आइएस आतंकियों को प्रभावित करने वाले पीस टीवी के संस्थापक जाकिर नाइक ने विगत शुक्रवार को चार पन्ने का एक खुला पत्र लिखा था। नाइक ने सरकार से पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्या किया है कि उन पर 'डॉ. टेरर' का टैग लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि जाकिर नाइक आइआरएफ नामक एनजीओ भी चलाते हैं जिसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने कई शिकायतें की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।