एस्सार फोन टैपिंग: शिकायतकर्ता से दिल्ली पुलिस की SIT ने की पूछताछ
एस्सार कंपनी पर फोन टैंपिग के आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता सुरेन उप्पल से शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।
नई दिल्ली (पीटीआई)। एस्सार ग्रुप द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर नेताओं, नौकराशाहों, उद्योगपतियों तथा कई अन्य हाई प्रोफाइल लोगों की की प्रारंभिक जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस मामले में शिकायतकर्ता सुरेन उप्पल से दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम ने सुरेन को सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय बुलाया था जहां उनसे कई मुद्दों पर सवाल किए गए जिनमें उनके आरोप और फोन टैपिंग के समर्थन में दावा किए गए साक्ष्यों के बारे सवाल भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि विशेष आयुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी अधिकारियों ने उनसे लॉग बुक सहित दस्तावेजी साक्ष्य, हस्तलिखित नोट और कुछ शीर्ष नेताओं एवं हाई प्रोफाइल लोगों की रिकार्डिंग के बारे में जानकारी मांगी जिन्हें रखने का उन्होंने दावा किया था।
पढ़ें- 2जी घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया को SC से झटका, विदेश जाने की अर्जी खारिज
उप्पल ने बताया कि पांच अधिकारियों की एक टीम ने उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और वह आरोपों के समर्थन में अपने पास मौजूद सभी साक्ष्य मुहैया करने के लिए राजी हुए। उप्पल ने बताया, "अधिकारियों ने मुझसे दो घंटे पूछताछ की। मैं पुलिस को सारे साक्ष्य मुहैया करने को राजी हुआ लेकिन उनसे कुछ निजी बातचीत को सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध किया जो लोगों का जीवन बर्बाद कर सकता है. मुझे 17 सितंबर को फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।"
आपको बता दें कि उप्पल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में जून में एक जनहित याचिका दायर कर एस्सार कंपनी पर आरोप लगाया था कि उसने (एस्सार) कुछ केंद्रीय मंत्री सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों के फोन टैपिंग किए थे।
पढ़ें- UPA-NDA के शासन में फोन टैंपिंग मामले में HC ने फैसला सुरक्षित रखा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।