Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़गे ने कहा-पीएम भगवान हैं जो हमें कभी कभार ही दर्शन देंगे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 06:26 PM (IST)

    लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह टिप्पणी कर सभी सदस्यों को हंसने पर मजबूर कर दिया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यह टिप्पणी कर सभी सदस्यों को हंसने पर मजबूर कर दिया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं कि उन्हें सिर्फ कभी कभार ही हमें दर्शन देना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़गे ने यह टिप्पणी उस समय की जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी कल की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री को सप्ताह में कम से कम एक बार सदन में अपना चेहरा दिखाना चाहिए।

    सुषमा ने कहा कि खड़गे की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपने कल शिकायत की थी, प्रधानमंत्री आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान मौजूद थे और आपको उनके दर्शन हुए। इस पर खड़गे ने तपाक से कहा, क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि वह हमें कभी कभार ही दर्शन देंगे।

    गौरतलब है कि कल खड़गे ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं करते कि वह हरेक दिन सदन में आएं। लेकिन कम से कम सप्ताह में एक बार तो वह संसद आएं। बजट सत्र के बाद से उन्होंने सदन में दर्शन नहीं दिया है।

    सुषमा स्वराज ने खड़गे द्वारा ब्रिक्स सम्मेलन पर प्रधानमंत्री द्वारा बयान दिए जाने की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में पांच बार ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने गए लेकिन उन्होंने संसद में इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। केवल एक बार विदेश मंत्री ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए हाल की ब्राजील यात्रा पर नई सरकार बयान देकर एक नई परंपरा स्थापित कर रही है।

    विदेश मंत्री ने खड़गे के उस कटाक्ष को भी खारिज किया कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने साथ ब्राजील नहीं ले गए। उन्होंने कहा कि संसद का बजट सत्र चल रहा था, इसलिए वह नहीं गई वरना वह अवश्य जातीं।

    पढ़ें : खड़गे ने पीएम को दी हफ्ते में एक बार संसद आने की सलाह

    पढ़ें : गाजा संघर्ष पर किसी का पक्ष नहीं लेगा भारत: सुषमा स्वराज