Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई, पुणे और गोवा आइएस के निशाने पर

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 10:34 AM (IST)

    आतंकी संगठन आइएस भारत पर हमले को लेकर कई योजनाएं बना रहा है, उसके निशाने पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अलावा पुणे और गोवा भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी यहां पर आने वाले विदेशी सैलानियों को अपना निशाना बना सकते हैं।

    नई दिल्ली। आतंकी संगठन आइएस भारत पर हमले को लेकर कई योजनाएं बना रहा है, उसके निशाने पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अलावा पुणे और गोवा भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी यहां पर आने वाले विदेशी सैलानियों को अपना निशाना बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, यह खुलासा पिछले दिनों मुंबई के मुंब्रा से पकड़े गए आइएस आतंकी मुद्दबिर मुश्ताक ने किया है। सूत्रों ने बताया कि मुद्दबिर अपने साथी शफी अरमार के साथ आतंकियों को तैयार कर रहा था।

    यह आतंकी संगठन देश में विदेशी पर्यटकों के अलावा थलसेना, जलसेना व वायुसेना के ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं।

    गौरतलब है कि एनआइए गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आतंकी मुद्दबिर से पूछताछ करने में लगी है।

    पढ़ेंः आइएस ने चार भारतीय आतंकियों के सिर काटे