Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचके, अब केबीसी के नाम पर ठगी, कहीं आप न हो जाएं शिकार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2013 09:49 PM (IST)

    ठगो ने अब कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी शुरु कर दी है। जैकपॉट प्रश्न पूछकर ठग यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला इलाहाबाद में पकड़ में आया ...और पढ़ें

    Hero Image

    इलाहाबाद, जागरण संवाददाता। ठगो ने अब कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी शुरु कर दी है। जैकपॉट प्रश्न पूछकर ठग यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला इलाहाबाद में पकड़ में आया है। फर्जीवाड़ा के शक पर अमित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजरूपपुर में रहने वाले अमित श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में आइटी इंजीनियर हैं। 31 जुलाई को उनके मोबाइल पर 08579993058 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा है। अमित का नंबर जैकपॉट सवाल के लिए चुना गया है। फिर कॉल करने वाले ने जैकपॉट सवाल के तौर पर उनसे पूछा कि कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट कौन है। अमित ने बताया कि अमिताभ बच्चन तो कॉल करने वाले ने कहा, बधाई हो। आप हमारे जैकपॉट विनर हैं।

    आपको ईनाम में मिली है एक सफारी कार। इसकी पुष्टि के लिए कुछ घंटों बाद हमारी तरफ से एक और कॉल आएगी, जिसमें आपको आपके ईनाम की धनराशि हासिल करने के बारे में बताया जाएगा। थोड़ी देर बाद अमित के नंबर पर फिर एक कॉल आई कॉल करने वाले ने बताया कि ईनाम हासिल करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर जाकर अपना लकी कोड डालना होगा। कोड डालने पर आपको एक खाता संख्या दी जाएगी, जिसमें आपको कार का टैक्स 52000 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद कार आपकी। वेबासाइट का पता आपको हमारी ओर से भेजे गए संदेश में मिलेगा।

    पढ़े : केबीसी 7: 15 सवाल, 7 करोड़ का इनाम

    कुछ देर बाद अमित के मोबाइल नंबर पर एक संदेश आया। उसमें लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नाम की एक वेबसाइट का पता था और एक लकी कोड था। अमित ने साइड पर जाकर कोड इंटर किया तो उस पर स्टेट बैंक की जम्मू शाखा की एक खाता संख्या सामने आई। अमित को कुछ शक हुआ तो उन्होंने साथियों से इस बारे में बातचीत की। उन्होंने अमित को पैसे जमा करने से मना किया। अब वह पुलिस से शिकायत की तैयारी में हैं। गनीमत थी अमित बच गए मगर कई ऐसे दर्शक हैं, जो ठगों का निशाना बनने के बाद हाथ मल रहे हैं।

    पढ़े : केबीसी के इस बार 36 एपिसोड ही आएंगे

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर