केबीसी के इस बार 36 एपिसोड ही आएंगे
मुंबई। छोटे पर्दे के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' [केबीसी] सीजन-7 में इस बार अन्य संस्करणों की अपेक्षा कम एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। दरअसल, शो ...और पढ़ें

मुंबई। छोटे पर्दे के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' [केबीसी] सीजन-7 में इस बार अन्य संस्करणों की अपेक्षा कम एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे। दरअसल, शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने निर्माताओं से इस शो के आगामी संस्करण में एपिसोड की संख्या घटाने को कहा है। यही नहीं इस बार शो की शूटिंग फिल्म सिटी के बजाए यशराज स्टूडियो में की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल शो के लिए एक दिन में दो एपिसोड को शूट करना पड़ता था। यह अभिनेता के साथ-साथ पूरी यूनिट को थकाने वाला शेड्यूल होता था। मगर इस बार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अभिनेता ने एपिसोड की संख्या घटाने को कहा है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ही बिग बी के पेट का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद से वह ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत भी की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार केबीसी के 36 एपिसोड ही प्रसारित किए जाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।