मणिपुर के सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी इरोम शर्मिला
इरोम की पार्टी पीपुल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के समन्वयक इरेंड्रो लेइचोनबाम ने यह जानकारी दी।
इंफाल, प्रेट्र। मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मणिपुर के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ थोबल से चुनाव लड़ेंगी। इरोम की पार्टी पीपुल्स रीसर्जेन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के समन्वयक इरेंड्रो लेइचोनबाम ने यह जानकारी दी।
सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा) के खिलाफ लड़ाई के लिए जाने जानी वाली इरोम राजनैतिक रूप से नई हैं, वहीं इबोबी सिंह की अगुआई में कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'वीरप्पन: चेसिंग द ब्रिगैंड' किताब में विजय ने दी कई दिलचस्प जानकारियां
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 3 फरवरी को 60 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी, जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री थोबल से मैदान में उतरेंगे। पिछले साल अगस्त में 44 वर्षीय इरोम ने अपने 16 साल से चले आ रहे आमरण अनशन को खत्म कर घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं, ताकि अफस्पा को निरस्त करने की दिशा में काम कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।