Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल साइट पर दाऊद की निगरानी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Jul 2014 06:42 PM (IST)

    अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक पहुंचने के लिए इंटेलीजेंस एजेंसियां अब फेसबुक पर निगरानी बढ़ा सकती हैं। एजेंसियां दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक पहुंचने के लिए इंटेलीजेंस एजेंसियां अब फेसबुक पर निगरानी बढ़ा सकती हैं। एजेंसियां दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर पहले से चल रही निगरानी को और तेज कर सकती हैं। इंटेलीजेंस एजेंसी के एक अफसर के मुताबिक वो दाऊद की बेटी माहरुख, दामाद जुनैद और परिवार के दूसरे मेंबर्स की फेसबुक एक्टिविटीज पर नजर रख रहे हैं। दाऊद की बेटी माहरुख, लाहौर में अपने पति जुनैद के साथ रहती हैं। इससे पहले रविवार को दाऊद की बहन हसीना पारकर की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2010 तक थे एक्टिव

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि माहरुख, फेसबुक पर माहरुख जे के नाम से हैं। माहरुख का पति जुनैद भी फेसबुक पर एक्टिव है। दाऊद के फैमिली के कई अन्य सदस्य भी फेसबुक पर दूसरे नाम से हैं, हम इन सभी लोगों पर नजर रख रहे हैं। जून 2010 में फेसबुक की एक पोस्ट से इंटेलीजेंस एजेंसियों को दाऊद के कराची में होने के सबूत मिले थे। इस पोस्ट में माहरुख ने लिखा था, मम्मी, पापा और परिवार के कई लोगों को याद आ रही है और सभी कराची में हैं। अधिकारी ने बताया कि 2010 तक दाऊद के परिवार के सभी लोग फेसबुक पर एक्टिव थे। ये लोग आपस में मैसेज, तस्वीरें शेयर किया करते थे लेकिन इसके बारे में मीडिया में खबरें आ जाने के बाद एक हफ्ते के अंदर अकाउंट्स डिलीट कर दिए गए। हालांकि एक साल बाद जुनैद फेसबुक पर परिवार की तस्वीरें डिलीट करने के बाद फिर से वापस लौट आया। दाऊद का बेटा मोइन और बेटी माहरुख भी सोशल मीडिया पर दूसरे नाम से अकाउंट बनाकर सक्रिय हो गए हैं।

    पढ़ें : दाऊद की संपत्ति जब्त करे पुलिस : कोर्ट