Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में गिरा सुखोई, पायलट सुरक्षित

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 08:47 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 मंगलवार दोपहर असम के नौगांव जिले के कालाडूबा क्षेत्र में गिर गया। हादसे से पहले ही विमान के दोनो ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण न्यूज नेटवर्क, गुवाहाटी। भारतीय वायु सेना का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 मंगलवार दोपहर असम के नौगांव जिले के कालाडूबा क्षेत्र में गिर गया। हादसे से पहले ही विमान के दोनों पायलट और वेपन सिस्टम ऑपरेटर पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित निकल गए थे। विमान के जमीन से टकराने के बाद मलबों की चपेट में आकर एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए, जबकि कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब 12.17 बजे विमान ने तेजपुर एयरबेस से रूटीन उड़ान भरी थी। शिलॉग में सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अमित महाजन ने बताया कि उड़ान के थोड़ी देर बाद ही विमान से तकनीकी खराबी के संकेत मिलने लगे और 12.30 बजे तेजपुर से 36 किलोमीटर दूर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    घटनास्थल पर पहुंचे नौगांव पुलिस अधीक्षक अरविंद कलिता ने बताया कि विमान के मलबे के चपेट में आकर अफरीदा खातून व बुब्बू घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है। विमान का ब्लैक बॉक्स अभी बरामद नहीं हुआ है और घटनास्थल के आसपास विमान का तेल फैल गया है। शाम करीब पांच बजे वायु सेना के अधिकारी भी बल के साथ पहुंच गए और घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग का एक बड़ा गोला आसमान से नीचे गिरते देखा। विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और इसका मलबा एक किलोमीटर तक फैल गया। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर भी सुखोई में तकनीकी खराबी को लेकर समस्या जता चुके हैं।

    ये भी पढ़ेंः शीशा टूटने पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला

    ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में टुन्न पायलट उड़ाने जा रहा था विमान, बाल-बाल बचे यात्री