Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया के विमान का शीशा टूटा, बाल-बाल बचे 169 यात्री

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 05:20 PM (IST)

    मंगलवार दोपहर एयर-इंडिया के एक विमान की लखनऊ में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस वक्त विमान में 169 यात्री सवार थ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मंगलवार दोपहर एयर-इंडिया के एक विमान की लखनऊ में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस वक्त विमान में 169 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया का ये विमान दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक सूचना के अनुसार दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया 873 का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ा। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। शीशा टूटने से विमान में गड़बड़ी के संकेत मिलने लगे। इसके बाद पायलट ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री विमान को उतारा गया। कुछ देर के लिए यात्रियों में काफी दहशत हो गई थी। अब शीशा कैसे टूटा, इसकी जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्ट, पायलट सुरक्षित