एयर इंडिया के विमान का शीशा टूटा, बाल-बाल बचे 169 यात्री
मंगलवार दोपहर एयर-इंडिया के एक विमान की लखनऊ में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस वक्त विमान में 169 यात्री सवार थ ...और पढ़ें

नई दिल्ली। मंगलवार दोपहर एयर-इंडिया के एक विमान की लखनऊ में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उस वक्त विमान में 169 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया का ये विमान दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया 873 का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ा। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन की एक खिड़की का शीशा टूट गया। शीशा टूटने से विमान में गड़बड़ी के संकेत मिलने लगे। इसके बाद पायलट ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया और लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर यात्री विमान को उतारा गया। कुछ देर के लिए यात्रियों में काफी दहशत हो गई थी। अब शीशा कैसे टूटा, इसकी जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।