Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में टुन्न पायलट उड़ाने जा रहा था विमान, बाल-बाल बचे यात्री

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 09:25 AM (IST)

    एयर इंडिया की शारजाह से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों की जान सांसत में फंसने से बच गई। शनिवार को शारजाह हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के द ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। एयर इंडिया की शारजाह से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों की जान सांसत में फंसने से बच गई। शनिवार को शारजाह हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान एयर इंडिया के एक कमांडर को उड़ान भरने से ठीक पहले शराब के नशे में मदहोश पाया। शर्मिदगी उठाते हुए एयरलाइंस की ओर से अंतिम क्षण में विमान के इस टुन्न पायलट के स्थान पर दूसरे पायलट की ड्यूटी लगाई गई। विमान को शारजाह से कोच्चि होते हुए नई दिल्ली के लिए उड़ान भरना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को हुई इस घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। हालांकि जांच के दौरान पायलट को काम से हटाने की बाबत पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा जांच से गुजरने के दौरान पायलट को शराब के नशे में पाए जाने की पुष्टि हो गई है। सुरक्षाकर्मियों ने एयर इंडिया अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद नशेड़ी पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया। एयर इंडिया के पायलट के नशे में पाए जाने की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी इस तरह से नशे में धुत पायलट द्वारा यात्रियों के साथ र्दुव्यवहार करने के मामले सामने आए हैं।

    ये भी पढ़ेंःपायलट की तबीयत बिगड़ने से आपात लैंडिंग

    ये भी पढ़ेंः कोलकाता एयरपोर्ट पर जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग