Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट की तबीयत बिगड़ने से आपात लैंडिंग

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 08:33 PM (IST)

    पायलट की तबीयत खराब होने पर बैंकाक से नई दिल्ली दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज विमान की निर्धारित समय से पहले जहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पायलट की तबीयत खराब होने पर बैंकाक से नई दिल्ली दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज विमान की निर्धारित समय से पहले जहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैडिंग कराई गई।

    जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू-063 बैंकाक से दिल्ली की उड़ान पर थी। इसी दौरान चालक की तबीयत खराब हो गई। पायलट ने इमरजेंसी घोषित कर दी, जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल दिल्ली एटीसी को दी गई। सूचना मिलने के बाद एटीसी फौरन हरकत में आ गई और विमान को निर्धारित लैंडिंग समय से 40 मिनट पहले ही रन-वे खाली कराकर सुरक्षित उतार लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान को सुरक्षित उतारने में यात्री के रूप में शामिल एक दूसरे पायलट ने सह पायलट की भरपूर मदद की। इस बारे में जेट एयरवेज ने कहा कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए चालक दल के साथ ही अन्य कर्मी भी सक्षम होते हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं थी।

    हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, जब पायलट ने स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी, विमान लखनऊ के आसपास था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीमार पायलट का इलाज विमान में ही शुरू कर दिया गया था।

    विमान में विदेशी महिला को प्रसव पीड़ा

    चेन्नई । एक 36 वर्षीय महिला के प्रसव पीड़ा शुरू होने पर कतर एयरवेज की फ्लाइट को भी आपात लैंडिंग करनी पड़ी। फिलीपीन की रेनीन कतर एयरलाइंस से थाईलैंड जा रही थीं। विमान चेन्नई के आसपास ही पहुंचा था कि उन्होंने प्रसव पीड़ा की सूचना दी।

    जिसके बाद पायलट ने तुरंत स्थानीय एटीसी से संपर्क कर विमान की यहां आपात लैडिंग की। बाद में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर समुचित इलाज दिया गया।

    पढ़ें: कोलकाता एयरपोर्ट पर जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

    विमान को गिराने की प्रैक्टिस कर चुका था जर्मनविंग्स का को-पायलट