Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान को गिराने की प्रैक्टिस कर चुका था जर्मनविंग्स का को-पायलट

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 08:31 PM (IST)

    फ्रांस में एल्प्स की पहाड़ियों में बीते मार्च हुए विमान हादसे में नया खुलासा हुआ है। जर्मनविंग्स विमान को जान-बूझकर गिराने वाले को-पायलट ने इसे गिराने ...और पढ़ें

    Hero Image

    बर्लिन। फ्रांस में एल्प्स की पहाड़ियों में बीते मार्च हुए विमान हादसे में नया खुलासा हुआ है। जर्मनविंग्स विमान को जान-बूझकर गिराने वाले को-पायलट ने इसे गिराने की प्रैक्टिस भी की थी। इस हादसे में 150 लोगों की मौत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी के एक अखबार बिल्ड ने दुर्घटना की जांच कर रही फ्रांस की एजेंसी "बीईए" के हवाले से लिखा है कि जर्मनविंग्स के 27 वर्षीय को-पायलट आंद्रे लुबित्ज ने दुर्घटना से पहले विमान को काफी नीचे लाकर उड़ाने की कोशिश की थी। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में जांच दलों द्वारा जल्द रिपोर्ट पेश करने की संभावना है।

    उन्होंने बताया कि लुबित्ज गंभीर रूप से मानसिक दवाब में था। उसके घर में कंप्यूटर से मिली जानकारी के अनुसार वह इंटरनेट पर आत्महत्या के तरीकों को ढूंढता था। एक पत्र से भी उसके हाई डिप्रेशन में होने की जानकारी मिली है।

    बीते 24 मार्च को जर्मनविंग्स विमान के कॉकपिट से पायलट के बाहर जाने के बाद को-पायलट लुबित्ज ने खुद को अंदर बंद कर लिया। विमान को काफी नीचे ले जाकर पहाड़ियों से टकरा दिया, जिससे उसमें सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई थी।

    [साभार- नई दुनिया]