बंगाल में सारे उद्योग ठप, सिर्फ फलफूल रहा है बम उद्योग: पीएम मोदी
चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए असम से पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोला है। राज्य सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो 34 साल वालों ने 34 साल में बर्बाद किया है।
खड़गपुर(पश्चिम बंगाल)। चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए असम से पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोला है। राज्य सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो 34 साल वालों ने 34 साल में बर्बाद किया है। लेकिन, इन्होंने 5 साल में ही बंगाल को तबाह कर रखा है।
पीएम ने रैली में लोगों से कहा कि कुछ लोग ये सोचते हैं कि कैसे भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सरकार बना सकती है। लेकिन, अगर बंगाल के लोग ये फैसला करते हैं तो भाजपा की सरकार आसानी से बन सकती है।
बंगाल की बुद्धिमता की ना लें परीक्षा
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और वामदल सत्ता के लिए एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बंगाल में आकर दोनों हाथ मिला चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस और वामदल दोनों ही बंगाल की बुद्धिमता को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन, बंगाल कभी भी उन लोगों को नहीं भूला सकता है जो बंगाल की बुद्धिमता को चुनौती दे रहे हों।
मोदी ने कहा कि एक समय था जब बंगाल उद्योग की राजधानी हुआ करता था लेकिन लेफ्ट ने बंगाल की कमर तोड़ कर रख दी। और अब इस सरकार ने इसे दफन कर दिया।
बंगाल में फलफूल रहा है बम बनाने का उद्योग
मोदी ने ये भी कहा - क्या जब से हमारी सरकार बनी है आपने कभी एक भी घोटाला के बारे में सुना है? उन्होंने कहा कि “पहले सारदा स्कैम और अब नारदा। यानि सारदा से नारदा तक पूरी की पूरी लीडरशिप कैमरे के सामने अगले हफ्ता कब दोगे।”
पीएम ने कहा कि बंगाल में उद्योग ठप्प पड़े हैं लेकिन उद्योग खूब फल-फूल रहा है और वो उद्योग है बम बनने का। मोदी ने कहा कि अगर मुद्रा योजना पहले ही लागू कर दी जाती तो सारदा जैसे बड़े घोटाले कभी भी नहीं हो पाते।
पढ़ें: उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं
इससे पहले प्रधानमंत्री असम के रंगपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधत करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आपने जो प्यार दिया है मैं उसको विकास करके ब्याज के तौर पर लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि असम में बदलाव की हवा चल रही है जो कांग्रेस और उसके 15 साल कुशासन के को उखाड़ फेंकेगी। जनता से सीधे रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि, यहां पर सड़कें हैं क्या? गांव-गांव को जोड़ने वाली सड़कें हैं क्या? आपको सड़क दिखती है क्या? नहीं दिखती है ना?
विकास के नाम पर पूछे असम के सीएम से सवाल
प्रधानमंत्री ने कहा, "कल गोगोई जी ने बोल दिया कि मोदी जी को विकास दिखता नहीं, क्योंकि उनकी आंखों में मोतियाबिंद, है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अंधा भी होता है तो उसे भी यह पता चल जाता है कि सड़क पक्की है कि नहीं।"
तस्वीरें: असम के रंगपाड़ा में पीएम मोदी की चुनावी रैली
असम के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए मोदी ने कहा कि आपके पास इतनी सत्ता थी, सारा खजाना आपके पास था, जरा हिसाब तो दो कि असम के लिए आपने क्या किया? पीएम मोदी ने कहा कि गोगोई साहब कहते हैं कि उनकी लड़ाई मोदी से है। हम लोकतंत्र में हैं, अगर हमें लड़ना है तो हम गरीबी और भ्रष्टाचार से लड़ें।
उत्तराखंड का सियासी संकट: सभी बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त
2022 तक सबका हो घर अपना, यही मेरा सपना-मोदी
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सपना है कि देश के सभी नागरिकों के पास 2022 तक अपना घर हो। मैं जानता हूं कि यह काम काफी कठिन है, लेकिन हमारा देश भी बहुत बड़ा है। पीएम ने कहा कि मैं अपने तीन एजेंडे पर काम कर रहा हूं। पहला है विकास, दूसरा है तेज गति से विकास और तीसरा है चारों तरफ विकास। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, कमाई और दवाई से हर आदमी की जिंदगी बदल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।