Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटर से तलाक लेगी इंद्राणी, वसीयत भी बदलेगी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 07:21 PM (IST)

    अदालत ने इंद्राणी, पीटर और संजीव को कटघरे में खड़ा कर दिया जिसके बाद उनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप तय कर दिए।

    पीटर से तलाक लेगी इंद्राणी, वसीयत भी बदलेगी

    मुंबई, राज्य ब्यूरो। चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। सीबीआइ की विशेष अदालत ने शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, उसके दोनों सौतेले पिता पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए और इसी के साथ ही इंद्राणी ने अपने तीसरे पति पीटर से तलाक लेने का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई मेट्रो वन की पूर्व कर्मचारी 24 वर्षीय शीना बोरा की मां इंद्राणी ने मंगलवार को ही मुंबई सेशन कोर्ट को भी इसकी जानकारी दी है। सीबीआइ की विशेष अदालत में इंद्राणी ने बताया कि वह पूर्व मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से तलाक लेने के लिए आवेदन करने जा रही है। साथ ही वह अपनी वसीयत भी बदलेगी। सीबीआइ की विशेष अदालत में कठघरे में खड़ी इंद्राणी ने कहा कि वह तलाक के लिए आवेदन करना चाहती है। अभी ये तय नहीं है कि वह इसी अदालत में अर्जी देगी या फैमली कोर्ट में।

    इंद्राणी ने अदालत से पूछा कि वह न्यायिक कोर्ट में है, इसलिए जानना चाहती है कि यह मामला यहां दायर होगा या फिर सीधे इसके लिए फैमली कोर्ट में आवेदन करना होगा। वह इस बारे में जानकारी चाहती है। न्यायाधीश ने इंद्राणी से कहा कि वह इसके लिए जेल से भी कार्रवाई कर सकती है। 24 अप्रैल 2012 में हुई शीना की हत्या समेत अन्य आरोपों से इन तीनों ही अभियुक्तों इंद्राणी, पीटर मुखर्जी और कोलकाता के व्यापारी संजीव खन्ना ने इन्कार किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी।

    शीना बोरा हत्याकांड : सीबीआइ ने कहा, साजिश में शुरू से शामिल था पीटर

    विशेष सरकारी वकील और आपराधिक मामलों के प्रख्यात वकील उज्जवल निकम ने कहा कि इस मामले में न्यूनतम सजा उम्रकैद है। और अब अभियोजन पक्ष को इन आरोपों को साबित करना है। सीबीआइ ने इंद्राणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संपत्ति विवाद की वजह से शीना बोरा का कत्ल किया। वहीं पीटर मुखर्जी हत्या की साजिश में शामिल थे। इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर मुंबई के बाहर एक कार में अपनी बेटी शीना की गला घोंटकर हत्या की है। इसके तीन साल बाद 2015 में शीना का आधा जला शव मुंबई के पास जंगलों में पड़ा मिला।

    उल्लेखनीय है कि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को पुलिस ने उनके ड्राइवर श्यामवर राय के साथ अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया था। इंद्राणी के मौजूदा पति पीटर को नवंबर 2015 में पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब से मुखर्जी दंपती और खन्ना पुलिस और सीबीआइ हिरासत में रहे हैं। ड्राइवर श्यामवर राय के गवाह बनने पर सीबीआइ अदालत ने उसे माफी दे दी है।

    शीना बोरा केस: ड्राइवर श्यामवर राय बना सरकारी गवाह