Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीना बोरा केस: ड्राइवर श्यामवर राय बना सरकारी गवाह

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2016 07:39 PM (IST)

    शीना बोरा मर्डर से में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राईवर श्यामवर राय को सरकारी गवाह बनाया है।

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। चर्चित शीना वोरा हत्याकांड में सोमवार को विशेष सीबीआइ अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व कार चालक श्यामवर राय को वादा माफ गवाह बनाए जाने को स्वीकृति दे दी। विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने राय की ओर से क्षमादान के लिए दी गई अर्जी को भी स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राय के सरकारी गवाह बनने से हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके सहयोगी पूर्व पति संजीव खन्ना और वर्तमान पति पीटर मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 24 अप्रैल, 2012 को स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उसने अपनी ही बेटी शीना वोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में इंद्राणी का पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्यामवर राय ने भी साथ दिया था। राय ने मुंबई के निकट रायगढ़ के जंगल में शीना की लाश जलाने और अवशेष नष्ट करने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

    ये भी पढ़ें- ड्राइवर का खुलासा, मेरे सामने शीना बोरा का गला दबाया गया

    राय इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला अभियुक्त था। पिछली साल अगस्त में अन्य मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने शीना वोरा हत्याकांड से पर्दा उठाया था। श्यामवर राय तभी से न्यायिक हिरासत में है। ठाणे जेल में बंद राय ने बीती 11 मई को पत्र लिखकर अदालत से वादा माफ गवाह बनने की इच्छा जताई थी। जज ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआइ से उसकी राय पूछी थी। बीती छह जून को सीबीआइ ने भी राय को सरकारी गवाह बनाना स्वीकार कर लिया । सीबीआइ की अनापत्ति मिलने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश महाजन ने राय से कहा कि इस मामले में तुम जो भी जानते हो, तुमने क्या किया, औरों ने क्या किया, तुम्हें सच बताना होगा।

    इसका जवाब राय ने हां, में दिया। जज के यह कहने पर कि उसे शीना वोरा हत्याकांड में अपनी और अन्य लोगों की भूमिकाएं स्पष्ट करनी होंगी। राय ने इस पर भी सहमति जाहिर की। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार जज के इस निर्देश के बाद राय अब इस मामले में गवाह है, न कि आरोपी। इस मामले में उसे जल्द ही रिहा किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- शीना बोरा हत्याकांड पर बनी फिल्म पर रोक से इन्कार