Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की सीमा पर भारत के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 11:34 PM (IST)

    इस पुल को भारत द्वारा चीन की सीमा के पास अपनी रक्षा जरूरतों को मजबूती प्रदान करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

    Hero Image
    चीन की सीमा पर भारत के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    डिब्रूगढ़, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को असम में चीन की सीमा के निकट भारत के सबसे बड़े नदी पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल 60 टन युद्धक टैंक का भार सह सकता है।

    ब्रह्मापुत्र नदी पर 9.15 किलोमीटर लंबे धोला-सादिया पुल के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री असम के इस पूर्वी हिस्से से राजग सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर समारोह की शुरुआत करेंगे। पुल को भारत द्वारा चीन की सीमा के पास अपनी रक्षा जरूरतों को मजबूती प्रदान करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यह पुल मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 3.55 किलोमीटर लंबा है और यह भारत का सबसे बड़ा पुल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सुकमा समेत 44 नक्सल प्रभावित जिलों में जल्द सड़क निर्माण शुरू

    असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस पुल को 26 मई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे उत्तर पूर्व में सड़क संपर्क को मजबूती मिलेगी। सेना के अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भी व्यापक रूप से इस पुल का प्रयोग किया जाएगा।'

    यह भी पढ़ें: बरकती को इमाम पद से हटाने के लिए नोटिस

    950 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ इस पुल का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था। इसका डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है कि इस पर टैंकों की आवाजाही भी हो सकती है।