Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा समेत 44 नक्सल प्रभावित जिलों में जल्द सड़क निर्माण शुरू

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 07:29 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में ही माओवादियों ने सड़क बनने की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर अब तक का सबसे घातक हमला किया था।

    Hero Image
    सुकमा समेत 44 नक्सल प्रभावित जिलों में जल्द सड़क निर्माण शुरू

    नई दिल्ली, पटीआई। केंद्र सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ के सुकमा समेत 44 नक्सल प्रभावित जिलों को सड़क से जोड़ने का काम शुरू करेगी। 11,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना में कुल रकम का पांच फीसद यानी 550 करोड़ रुपये केवल रणनीतिक इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए रखे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि हाल में छत्तीसगढ़ के सुकमा में ही माओवादियों ने सड़क बनने की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर अब तक का सबसे घातक हमला किया था। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले साल ही वाम दलों के कट्टरपंथी धड़ों से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में सड़क सम्पर्क बढ़ाने के लिए केंद्र प्रायोजित 'रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्लूई) एफेक्टेड एरियाज' योजना शुरू की थी। यह परियोजना जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू की गई है।

    यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कश्मीर में बदली रणनीति, जानिए कौन है निशाने पर

    यह परियोजना सुरक्षा और संपर्क मार्ग के लिहाज से बहुत आवश्यक है। अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत 5,411 किलोमीटर की सड़कों और 126 पुलों का निर्माण या सुधार होगा। इन जिलों में इस कार्य को अंजाम देने के लिए 11,724.54 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। अगले कुछ हफ्तों में इस परियोजना का काम शुरू होने की उम्मीद है। इन 44 जिलों में अधिकतर छत्तीसगढ़ में हैं। इसके अलावा, ओडिशा, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र भी इस परियोजना के तहत आते हैं।

    यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छोड़ खूंखार आतंकी बने हिज्बुल कमांडर मूसा की पूरी कहानी