Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरकती को इमाम पद से हटाने के लिए नोटिस

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sun, 14 May 2017 07:46 PM (IST)

    बोर्ड के सदस्य शाहीद आलम ने बताया कि बरकती को पद से हटाने के लिए नोटिस दिया गया है।

    Hero Image
    बरकती को इमाम पद से हटाने के लिए नोटिस

    जागरण संवाददाता, कोलकाता। पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने के विवादित बयान को आधार बनाकर टीपू सुल्तान मस्जिद ट्रस्टी बोर्ड ने शाही इमाम मौलाना नुरूर रहमान बरकती को पद से हटाने का दावा किया है।

    बोर्ड के सदस्य शाहीद आलम ने बताया कि बरकती को पद से हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। जल्द ही ट्रस्टी बोर्ड की ओर से उन्हें इस बारे में अंतिम नोटिस दिया जाएगा। वहीं इस बारे में पूछने पर बरकती की ओर से बताया गया कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सुकमा समेत 44 नक्सल प्रभावित जिलों में जल्द सड़क निर्माण शुरू

    उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस वाले इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। बरकती की ओर से दावा किया गया है कि इमामियत कौन करेगा यह तय करने का अधिकार ट्रस्टी बोर्ड को नहीं है। इस बारे में अगर कोई नोटिस मिलता है तो उसका जवाब दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अातंकियों को ठेंगा दिखा शहीद फैयाज की राह पर चल पड़ा कश्मीरी नौजवान