हैलीकॉप्टर सौदे की बैंक गारंटी नहीं लौटाएगा इटली, भारत करेगा अपील
इटली की मिलान अदालत द्वारा भारत सरकार के हैलीकॉप्टर सौदे में इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका को दी गई बैंक गारंटी वापस करने की याचिका को खारिज कर दिया है। इस सौदे के लिए भारत ने 27 करोड़
नई दिल्ली। इटली की मिलान अदालत द्वारा भारत सरकार के हैलीकॉप्टर सौदे में इतालवी कंपनी फिनमैकेनिका को दी गई बैंक गारंटी वापस करने की याचिका को खारिज कर दिया है। इस सौदे के लिए भारत ने 27 करोड़ 80 लाख यूरो से अधिक की बैंक गारंटी दी थी। सरकार ने इस वर्ष जनवरी में फिनमैकेनिका की सहयोगी इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हैलीकॉप्टरों के खरीद सौदे को रद्द कर दिया था। इसके खिलाफ भारत अपील करने का मन बना रहा है।
फिनमैकेनिका ने एक बयान में कहा है कि न्यायालय ने अपने आदेश में इस सौदे के लिए दी गई 27 करोड़ 80 लाख यूरो की बैंक गारंटी को वापस करने से मना कर दिया है। भारत ने इस वर्ष की शुरुआत में नकद लेन-देन के लिए 2.4 अरब रुपये की दो बैंक गारंटी की प्रबंध किया था। वीवीआईपी हैलीकॉप्टर सौदा 56 करोड़ यूरो का था।
नए सिरे से होगी हैलीकॉप्टर घोटाले की जांच
हैलीकॉप्टर सौदा घोटाले की जांच करेगा ब्रिटेन : कैमरन
सरकार ने माना हैलीकॉप्टर सौदे में हुई थी घूसखोरी
गौरतलब है कि फिनमैकेनिका के अध्यक्ष गुइसेप्पे ओरसी को यह ऑर्डर प्राप्त करने के लिए घूस देने के आरोप में फरवरी 2013 में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारत सरकार ने यह सौदा रद्द कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।