लक्ष्य को वायुमंडल से बाहर ही मार गिराएगी इंटरसेप्टर
द्विस्तरीय बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा तंत्र के विकास में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को इंटरसेप्टिव मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। भारत ने पहली बार 'पृथ्वी डिफेंस व्हिकल' (पीडीवी) की सहायता से इस मिसाइल द्वारा लक्ष्य को मार गिराया। इससे पृथ्वी की कक्षा से बाहर ही लक्ष्य को भेदा जा सकेगा।
बालासोर। द्विस्तरीय बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा तंत्र के विकास में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को इंटरसेप्टिव मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। भारत ने पहली बार 'पृथ्वी डिफेंस व्हिकल' (पीडीवी) की सहायता से इस मिसाइल द्वारा लक्ष्य को मार गिराया। इससे पृथ्वी की कक्षा से बाहर ही लक्ष्य को भेदा जा सकेगा।
परीक्षण के बाद रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीडीवी की सहायता से पृथ्वी के वायुमंडल से ऊपर करीब 120 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदा जा सकता है। इस मिशन के लिए विशेष रूप से बनाए गए पीडीवी इंटरसेप्टर व द्विस्तरीय मोटरयुक्त लक्ष्य से इसका परीक्षण किया गया। जहां बंगाल की खाड़ी में जहाज से छोड़े गए छद्म लक्ष्य को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।
इसकी मारक क्षमता करीब दो हजार किलोमीटर की दूरी तक है। रडार आधारित इस प्रणाली में लक्ष्य को खोजने का कार्य उससे मिलने वाले डाटा से किया जाता है। पृथ्वी के वातावरण से मिसाइल के बाहर जाते ही हीट शील्ड निकलती है और इंफ्रारेड सीकर खुल जाता है, जिससे लक्ष्य को निशाने पर लिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।