ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकसित वर्जन का सोमवार को सफल परीक्षण किया। 290 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राजस्थान के ...और पढ़ें

जैसलमेर। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकसित वर्जन का सोमवार को सफल परीक्षण किया। 290 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया। गौरतलब है कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भारत-रूस के संयुक्त सहयोग के तहत किया जाता है। ब्रह्मोस को विश्व के सबसे विकसित मिसाइलों में गिना जाता है।
मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लांचर से सफलता पूर्वक लांच किया गया। इस बारेमें रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहा। मिसाइल के प्रक्षेपण के दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और परीक्षण के बाद सेना के अधिकारियों ने अभियान से जुड़े टीम को सफलता पर बधाई दी। गौरतलब है कि ब्रह्मोस मिसाइल को सेना और नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।