Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Apr 2014 03:01 PM (IST)

    भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकसित वर्जन का सोमवार को सफल परीक्षण किया। 290 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राजस्थान के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जैसलमेर। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकसित वर्जन का सोमवार को सफल परीक्षण किया। 290 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया। गौरतलब है कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भारत-रूस के संयुक्त सहयोग के तहत किया जाता है। ब्रह्मोस को विश्व के सबसे विकसित मिसाइलों में गिना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लांचर से सफलता पूर्वक लांच किया गया। इस बारेमें रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहा। मिसाइल के प्रक्षेपण के दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और परीक्षण के बाद सेना के अधिकारियों ने अभियान से जुड़े टीम को सफलता पर बधाई दी। गौरतलब है कि ब्रह्मोस मिसाइल को सेना और नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है।