सिंगापुर: जीका वायरस की चपेट में आए 13 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।
नई दिल्ली (रॉयटर्स)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक जवाब में कहा कि, 'सिंगापुर में हमारे मिशन के अनुसार, 13 भारतीय नागरिकों के जीका टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं।'
Foreign ministry confirms that 13 Indian nationals have tested positive for Zika virus in Singapore: Reuters
— ANI (@ANI_news) September 1, 2016
अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया है कि जीका वायरस महिलाओं को और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित करता है। इसकी वजह से गर्भ में ही भ्रूण के मस्तिष्क का विकास रूक जाता है और बच्चे को माइक्रोसेफाले नामक दिमागी बीमारी हो जाती है।
आपको बता दें कि गुरूवार यानि आज ही चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सिंगापुर स्थित उसके दूतावास को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि देश में 21 चीनी नागरिकों के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।