Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर: जीका वायरस की चपेट में आए 13 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 12:06 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।

    नई दिल्ली (रॉयटर्स)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक जवाब में कहा कि, 'सिंगापुर में हमारे मिशन के अनुसार, 13 भारतीय नागरिकों के जीका टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया है कि जीका वायरस महिलाओं को और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित करता है। इसकी वजह से गर्भ में ही भ्रूण के मस्तिष्क का विकास रूक जाता है और बच्चे को माइक्रोसेफाले नामक दिमागी बीमारी हो जाती है।

    पढ़ें- एथलीट सुधा सिंह को बुखार, जीका वायरस की आशंका

    आपको बता दें कि गुरूवार यानि आज ही चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सिंगापुर स्थित उसके दूतावास को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि देश में 21 चीनी नागरिकों के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।

    पढ़ें- यहां के 'मॉस्क्यूटो फैक्ट्री' में बनते हैं ऐसे मच्छर जो 'जीका' को रखेंगे दूर

    comedy show banner
    comedy show banner