Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथलीट सुधा सिंह को बुखार, जीका वायरस की आशंका

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 01:22 AM (IST)

    बुखार और बदन दर्द की शिकायत के साथ रियो से लौटीं महिला एथलीट सुधा सिंह को बेंगलुरू के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।

    बेंगलुरु। बुखार और बदन दर्द की शिकायत के साथ रियो से लौटीं महिला एथलीट सुधा सिंह को बेंगलुरू के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। डर इस बात का है कि कहीं वें जीका वायरस से तो ग्रसित नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 वर्षीय सुधा शनिवार को भारत लौटी और उसके बाद जोड़ों में दर्द और थकान की शिकायत के अलावा रक्तचाप कम होने से अस्पताल ले जाया गया। उनके खून के नमूने जीका टेस्ट के लिए वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में भेजे गए हैं। स्पोर्ट्‌स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के डॉ. एसआर सरला ने कहा- हो सकता है, यह सामान्य वायरल इंफेक्शन ही हो, लेकिन हम इसलिए जांच कर रहे हैं ताकि जीका वायरस की आशंका को खारिज किया जा सके।

    जैशा और कविता में भी दिखे लक्षण: सुधा के साथ रियो में एक ही कमरे में रहीं मैराथन धाविकाओं ओपी जैशा और कविता राउत में भी वायरल इंफेक्शन के हल्के लक्षण दिखे हैं। यह सांस के साथ फैलने वाला इंफेक्शन है और इसी वजह से एक ही कमरे में रहने वाली तीनों महिलाओं में इसके होने के आसार हैं।
    -क्या है जीका वायरस : यह मच्छरों के जरिए फैलने वाला वायरस है। इसकी वजह से बच्चों के जन्म में गंभीर समस्याएं आ सकती हैं। इसे एक दिमागी बीमारी का भी कारण माना जाता है।

    रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner