Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शामली में पिता-पुत्री की हत्या, मां गंभीर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 01:11 PM (IST)

    शामली। शामली जिले की आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में रविवार रात असलहों से लैस बदमाशों ने परचून दुकान संचालक बिजेंद्र सिंह के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने बिजेंद्र तथा उनकी बेटी वैशाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं बिजेंद्र की पत्नी सुमन पर भारी वस्तु से प्रहार कर गंभीररूप से घायल कर दिया। पत्नी न

    शामली। शामली जिले की आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में रविवार रात असलहों से लैस बदमाशों ने परचून दुकान संचालक बिजेंद्र सिंह के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने बिजेंद्र तथा उनकी बेटी वैशाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं बिजेंद्र की पत्नी सुमन पर भारी वस्तु से प्रहार कर गंभीररूप से घायल कर दिया। पत्नी ने फोन कर अपने परिचित डाक्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद डाक्टर ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। गंभीर रूप से घायल सुमन को प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा रेफर कर दिया गया। हत्याकांड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे किसी नजदीकी का हाथ हो सकता है।

    हत्या वाले दिन से ही लापता करीबी रिश्तेदार

    सिक्योरिटी गार्ड ने की थी महिला की हत्या