हत्या वाले दिन से ही लापता करीबी रिश्तेदार
जागरण संवाददाता, बरेली : गणेशनगर में रहने वाले ऑटो चालक की हत्या की तफ्तीश रिश्तेदारों पर आकर ठहर गई है। हत्या के मामले में नामजद चांदनी का एक रिश्तेदार वारदात होने से पहले ही घर से लापता बताया जा रहा है। वहीं गणेशनगर में रह रहा सुखवीर का रिश्तेदार भी पुलिस के निशाने पर है।
ऑटो चालक हत्याकांड की तफ्तीश सुखवीर और उसकी पत्नी के रिश्तेदारों के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है। सुखवीर की पत्नी चांदनी ने जिस मामा को हत्या के मामले में नामजद किया है, वह वारदात होने से तीन दिन पहले ही घर से कहीं चला गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। पुलिस अब उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस पता करने में जुटी है कि आखिर मामा इतने दिनों से है कहां।
वहीं दूसरी ओर पुलिस सुखवीर के बहनोई का रिकार्ड भी खंगालने में जुटी हुई है। बहनोई गणेश नगर में कुछ महीने पहले हुए एक गोली कांड में भी वांछित चल रहा है और पुलिस इस घटना को सुखवीर की हत्या से जोड़कर देख रही है। सुखंवीर हत्याकांड में फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। जिसके चलते नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना का दबाव बढ़ने लगा है।
-----
वर्जन -
सुखवीर हत्याकांड की तफ्तीश चल रही है, कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है। जल्द ही नतीजा सामने होगा।
- देवेश सिंह, इंस्पेक्टर, सुभाष नगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।