Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर जेल में आतंकी हिमायत बेग ने सहकैदी पर बोला हमला

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 09:45 PM (IST)

    इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य हिमायत बेग को जर्मन बेकरी विस्फोटकांड में पुणे की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी..

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। नागपुर सेंट्रल जेल में आज कैदियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जर्मन बेकरी विस्फोटकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हिमायत बेग ने मौत की सजा पाए राजेश डावरे पर कलछुल से हमला कर दिया। भिड़ंत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 फरवरी, 2010 को पुणे में हुए जर्मन बेकरी विस्फोटकांड में इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य हिमायत बेग को भी पुणे की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। 17 फरवरी, 2016 को मुंबई उच्चन्यायालय ने उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है। उसे नागपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। आज सुबह सेंट्रल जेल के रसोई क्षेत्र में हिमायत बेग ने डावरे के सिर पर कलछुल से हमला कर दिया। जेल के सुरक्षाकर्मियों ने जल्दी ही वहां पहुंचकर बीच-बचाव किया और घायल राजेश डावरे को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिमायत बेग के विरुद्ध नागपुर के धंतोली पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है।

    डावरे और उसके एक सहयोगी अरविंद अभिलाष सिंह को आठ वर्षीय एक बच्चे युग चांडक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। युग के पिता डॉक्टर हैं। डावरे उनके क्लीनिक में काम करता था। डॉक्टर चांडक ने उसे किसी बात पर डांट दिया था। डॉक्टर से बदला लेने के लिए डावरे ने उनके बेटे बेटे युग का अपहरण कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी। चार फरवरी, 2016 को नागपुर सत्र न्यायालय ने डावरे और अरविंद को मौत की सजा सुनाई थी। इसी महीने पांच मई को उच्चन्यायालय की नागपुर पीठ ने भी उन दोनों की मौत की सजा को बरकरार रखा है।

    दाऊद इब्राहिम से फोन पर बातचीत मामले में नए सुराग मिले

    पत्नी के लिए 55 हजार का लिया दुपहिया वाहन, वीवीआइपी नंबर 1.55 लाख का