Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद इब्राहिम से फोन पर बातचीत मामले में नए सुराग मिले

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 06:45 AM (IST)

    अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नंबर से कॉल आने के मामले में पुलिस की जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं।

    मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के फोन पर अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नंबर से कॉल आने के मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मामले में मंत्री का दावा है कि उनके फोन से न तो ऐसी कोई कॉल की गई और न ही आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई पुलिस के आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगिकर ने बताया कि मंत्री के नंबर से चार सितंबर, 2015 से पांच अप्रैल, 2016 के बीच न कोई कॉल की गई और न ही आई। उन्होंने जांच में सामने आए नए तथ्यों के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

    उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने बीते सप्ताह आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी कि दाऊद इब्राहिम की पत्नी मेहजबीं शेख के नंबर से खडसे के नंबर पर कई बार फोन आया और बात हुई। खडसे ने तत्काल इसका खंडन किया था और कहा था कि पिछले एक साल से वह बताए गए नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें