Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प. बंगाल चुनाव : आइबी की रिपोर्ट में तृणमूल की सीटें घटने का दावा

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 08:37 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ओेपिनियन पोल का दौर जारी है। अब तक के अधिकांश ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की वापसी दिखाई जा रही है। वहीं आइबी की रूटीन रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ओेपिनियन पोल का दौर जारी है। अब तक के अधिकांश ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की वापसी दिखाई जा रही है। वहीं आइबी की रूटीन रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सीटें घट सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल चुनाव: नेताजी के परपोते चंद्र कुमार बोस होंगे भाजपा के सीएम उम्मीदवार

    आइबी की तरफ से राज्य के गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार तृणमूल को अधिकतम 170 से 175 सीटें मिल सकती हैं। आइबी हर चुनाव से पहले इस तरह की रिपोर्ट देती है।

    वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि गत विधानसभा चुनाव से पूर्व आइबी की रिपोर्ट में वाम दलों को 160 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया था, लेकिन वाम दलों को महज 62 सीटें ही मिल पाई थीं। जबकि अकेले तृणमूल के खाते में 184 सीटें आई थीं। यही वजह है कि तृणमूल इस रिपोर्ट को अहमियत देना नहीं चाहती है।

    2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टियों का प्रदर्शन

    पार्टी --- वोट

    तृणमूल कांग्रेस : 39.30

    माकपा : 22.70

    भाजपा : 16.80

    कांग्रेस : 9.60

    ममता ने पदयात्रा के साथ किया प्रचार का आगाज