Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने पदयात्रा के साथ किया प्रचार का आगाज

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 08:59 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उन्होंने श्यामबाजार से धर्मतल्ला तक पदयात्रा की। उनके साथ विधायक नयना बंद्योपाध्याय, शशि पांजा, स्मिता बख्शी, स्वर्णकमल साहा, मंत्री फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पदयात्रा निकलने से आम लोग भी उनके साथ जुलूस में शरीक हुए। पद यात्रा विवेकानंद रोड से होकर राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर और एसएन बनर्जी रोड से होकर धर्मतल्ला के डोरिना क्रासिंग पर पहुंच कर संपन्न हुई। लोगों को उम्मीद थी कि वहां मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगी। एक छोटा मंच भी तैयार किया गया था पर ममता ने आम जनता की असुविधा को ध्यान में रखकर सभा को संबोधित नहीं किया। उन्होंने पद यात्रा में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आम जनता से तृणमूल को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धैर्य के साथ ठंडे दिमाग से चुनाव प्रचार करने की सलाह दी। ममता ने नारा दिया ठंडा-ठंडा कूल-कूल, आबार जीतबे तृणमूल। उन्होंने पार्टी नेताओं से इस नारे पर विश्वास रख कर चुनाव प्रचार तेज करने को भी कहा।

    उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री जिलों का दौरा शुरू करेंगी। बुधवार को वह मालदा जाएंगी। राज्य भर में वह अकेले 150 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। 13-14 मार्च को ममता का जंगलमहल के दौरे पर जाने का भी कार्यक्रम है। 15 मार्च को वह उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होंगी।