Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आइएएस डीके रवि की चाची की दिल का दौरा पड़ने से मौत

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2015 03:00 PM (IST)

    खनन माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले आइएएस अधिकारी डीके रवि की पिछले दिनों संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब डीके रवि की चाची की भी मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। खनन माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले आइएएस अधिकारी डीके रवि की पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब डीके रवि की चाची की भी मौत हो गई। डीके रवि की चाची की दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीके रवि की मौत के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है और सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीके रवि के एक रिश्तेदार एन नटराज गोवडा ने बताया कि रवि की मौत का उनकी चाची को गहरा सदमा लगा था। वह उसी दिन से कुछ खा नहीं रही थी और आज उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बता दें कि डीके रवि का परिवार बेंगलुरु में धरना पर बैठा हुआ है और मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है।

    इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया डीके रवि की मौत की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने इस मामले में जानकारी मांगी थी, हमने उन्हें जानकारी दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।'

    सदन से लेकर सड़क तक जारी धरना प्रदर्शन के बावजूद कर्नाटक सरकार खनन माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले आइएएस अधिकारी डीके रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की सीबीआइ जांच नहीं कराने पर अड़ी हुई है। उसका कहना है कि मामले की सीआइडी जांच ही पर्याप्त है।

    विपक्ष सरकार का यह तर्क मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला है। भाजपा नेता जगदीश शेट्टार का कहना है, 'हम इससे सहमत नहीं है, सीबीआइ जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।' वहीं डीके रवि के परिवार ने भी मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है।

    इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार का सीबीआइ जांच से इंकार

    इसे भी पढ़ें: आइएएस की मौत पर भाजपा सांसदों का प्रदर्शन, सीबीआइ जांच की मांग