Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आइएएस की मौत पर भाजपा सांसदों का प्रदर्शन, सीबीआइ जांच की मांग

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Mar 2015 01:13 PM (IST)

    रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले आइएएस अधिकारी डीके रवि की मौत की गूंज अब दिल्‍ली तक पहुंच गई है। आइएएस की मौत की जांच सीबीआइ से कराने के लिए भार ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले आइएएस अधिकारी डीके रवि की मौत की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। आइएएस की मौत की जांच सीबीआइ से कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद आज दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने आज गृह मंत्री राजनाथ से मिल डीके रवि की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया। गृह मंत्री से मिलने के बाद सदानंद ने कहा, 'मृतक आइएएस के परिजन भी इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं और मुझे भी लगता है कि ऐसा होना चाहिए।'

    कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक सरकार पर एक ईमानदार अफसर को पाने में विफल रहने का आरोप लगाया। भाजपा सांसदों का कहना है कि जब तक मामला सीबीआइ को नहीं सौंपा दिया जाता है, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। रवि ने कोलार के उप आयुक्त के तौर पर ही रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाया था।

    भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर आइएएस अधिकारी डीके रवि का परिवार सीबीआइ जांच का मांग कर रही है तो कर्नाटक सरकार को इसको सीबीआइ को सौंप देनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे और आइएएस डीके रवि की मौत की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग करेंगे।

    रेत और भूमि माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर चर्चा में आए रवि ने सोमवार को अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। बेंगलुरु में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने भूमि माफिया के खिलाफ अभियान चलाया था। आंदोलन बढऩे की आशंका से डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन ने 17 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाली गणित और भूगोल की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

    पढ़ें - आइएएस की मौत पर कर्नाटक में उबाल, सीबीआइ जांच की मांग

    पढ़ें - रेत माफिया से भिड़ने वाले आईएएस की रहस्यमयी मौत