Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान नहीं मिलने से नाखुश है केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2015 07:29 PM (IST)

    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह सात माह बीत जाने के बावजूद राजधानी में उपयुक्त मकान नहीं मिलने से अप्रसन्न हैं। शुक्रवार को 'आवास' विषय पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान लोगों की बुनियादी जरूरत है। बुनियादी जरूरतें पूरी हो

    नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह सात माह बीत जाने के बावजूद राजधानी में उपयुक्त मकान नहीं मिलने से अप्रसन्न हैं। शुक्रवार को 'आवास' विषय पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान लोगों की बुनियादी जरूरत है। बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाने से लोगों की कार्यक्षमता बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पिछले सात महीने से मंत्री होने के बावजूद मुझे आज तक मकान नहीं मिला है। इसलिए मुझे पता है कि किसी के पास मकान नहीं होने से उसे किस तरह की दिक्कतें आती हैं। गौरतलब है कि सिंह को 22 अकबर रोड पर बंगला आवंटित किया गया है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने उसे अब तक खाली नहीं किया है। कैबिनेट मंत्री होने के नाते सिंह टाइप-आठ बंगले के हकदार हैं, लेकिन उन्हें लोधी रोड के एक छोटे से मकान में रहना पड़ रहा है।

    रामदेव बोले, योग करने से आएंगे राहुल के अच्छे दिन

    भाजपा ने आंकड़ों से झुठलाए सोनिया के आरोप