Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदेव बोले, योग करने से आएंगे राहुल के अच्छे दिन

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 09:56 PM (IST)

    कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका न चूकने वाले बाबा रामदेव ने अब की बार सीधा राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।

    चंडीगढ़ । कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका न चूकने वाले बाबा रामदेव ने अब की बार सीधा राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विरोध कर रही कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए रामदेव ने कहा कि बिना योग राहुल गांधी के अच्छे दिन नहीं आएंगे। वे हाल ही में योग कर आए तो अच्छा काम किया। अब योग का विरोध कर रहे हैं तो बेहतर नहीं हो रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरह योग करना चाहिए। सोनिया गांधी ने योग से राजयोग लाकर ही मृत हो चुकी कांग्रेस में जान फूंकी थी।

    मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू रामदेव ने कहा कि कांग्रेस को योग का विरोध नहीं करना चाहिए। भाजपा का विरोध करना है तो करे। चूंकि यह उनका राजनीतिक एजेंडा है और इसके बिना कांग्रेस जीवित नहीं रह सकती। कांग्रेस के मित्रों को वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आमंत्रित करते हैं। सोनिया ने अपनी खराब सेहत पर घर में योग कर ही काबू पाया है। अगर वे घर में योग करती हैं तो राजपथ पर आकर योग करने में गौरव महसूस होना चाहिए। भाजपा सरकार का कार्यक्रम होने के कारण अगर कांग्रेसी इसमें नहीं आना चाहते तो अलग से योग कार्यक्रम का आयोजन करें, वे योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराएंगे। योग के बारे में गलत बयानी करने वाले नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और उपाध्यक्ष राहुल को लगाम कसनी चाहिए। इसी कारण कांग्रेस से नरमपंथी हिंदू वोट बैंक टूट गया है।

    वीरभद्र ने ऊपर के दबाव में किया अभद्र काम

    हिमाचल प्रदेश के सोलन में पतंजलि केंद्र को लेकर विवाद पर रामदेव ने कहा कि जब केंद्र शुरू ही नहीं हुआ तो वाणिज्यिक गतिविधियों के आरोप लगाकर उसको बंद करना अनुचित है। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भद्रपुरुष हैं। लेकिन ऊपर के दबाव में आकर उन्होंने अभद्र काम कर दिखाया है।

    मून ने कहा- योग भेदभाव नहीं करता, संतुष्टि देता है

    मेडिकल साइंस भी है योग की मुरीद