Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS से सिर्फ भारत को नहीं बल्कि पूरे विश्‍व को खतरा: राजनाथ सिंह

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2015 02:13 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आईएसआईएस से सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि समूचे विश्‍व काे खतरा है। उन्‍होंने विश्‍व के सभी देशों से अपील ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आईएसआईएस से सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि समूचे विश्व काे खतरा है। उन्होंने विश्व के सभी देशों से अपील की कि आईएस के खात्मे के लिए सभ्ाी देश एकजुट हों।उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के हमले के खतरे के मद्देनजर सभी राज्यों को हाई अलर्ट भेजा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के भी कोई भी संकट कभी भी कहीं भी आ सकता है। उन्होंने यह बातें एशिया के नेताओं को संबोधन के दौरान कहीं। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि अपने नेटवर्क को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने तकनीक के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन के तरीके अपनाने पर जोर दिया है।

    उन्होंने भारत में असिहष्णुता पर छिड़ी बहस पर अपनी राय देते हुए कहा कि भारत असहिषुण नहीं हैं, न ही यहां ऐसा माहौल है।

    पढ़ें: फ्रांस ने सीरिया में बरसाए फिर बम, आईएस के कई ठिकाने ध्वस्त

    पेरिस अटैक के बाद अमेरिका के कई राज्यों ने सीरियाई शरणार्थियों को कहा 'ना'

    पढ़ें: असहिष्णुता पर पैसे लेकर छेड़ी जा रही बहस: वीके सिंह