Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोधगया ब्लास्ट: आतंकियों ने की थी रेकी, राज्य को भेजा गया था अलर्ट

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Jul 2013 10:04 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक सप्ताह पहले बिहार को आतंकी हमले की आशंका से संबंधित अलर्ट भेजे जाने के बावजूद रविवार को बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास बम धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल सेल ने बिहार के जिन आतंकियों को पकड़ा था उनसे पूछत

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक सप्ताह पहले बिहार को आतंकी हमले की आशंका से संबंधित अलर्ट भेजे जाने के बावजूद रविवार को बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास बम धमाके ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें: महाबोधि मंदिर में सीरियल ब्लास्ट

    पढ़ें: महाबोधि मंदिर में सीरियल ब्लास्ट

    पढ़ें: महाबोधि मंदिर की सुरक्षा पर सवाल

    जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल सेल ने कुछ दिन पहले बिहार के जिन आतंकियों को पकड़ा था उनसे पूछताछ के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य सरकार को अलर्ट भेजा था। पकड़े गए आतंकियों ने बेंगलूर, हैदराबाद के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर की रेकी की बात कबूली थी। इसके साथ ही अलर्ट में पटना में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना भी दी गई थी और कहा गया था कि ये प्रमुख धार्मिक स्थलों या भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं। यहां तक कि अगस्त 2012 में पकड़े गए आतंकी मकबूल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि महाबोधि मंदिर में हमले की योजना बनाई गई थी।

    गृह मंत्रालय ने बोधगया ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। एनआइए और एनएसजी की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मंत्रालय का मनाना है पूरे मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ हो सकता है।

    गौरतलब है कि पिछले दो साल के भीतर दरभंगा और मधुबनी मॉड्यूल के आइएम से जुड़े आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि इन मॉड्यूल के कुछ लोग सक्रिय हैं। इस साल फरवरी में हैदराबाद और बेंगलूर में हुए बम ब्लास्ट में आतंकी की पहचान कर ली गई थी। इसकी तलाश में एनआइए की छह-सात टीमें पिछले महीने तक बिहार में मौजूद थीं।

    सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकी बिहार को सेफ हैवन मानते हैं। दरभंगा और मधुबनी में पहले से ही आतंकी सक्रिय रहे हैं। राज्य में यह पहली आतंकी घटना है इसलिए अब सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हो गई हैं।

    एनआइए ने जारी की 12 आतंकियों की सूची

    देश में हुए आतंकी धमाकों की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को ही 12 संदिग्ध आतंकियों की सूची जारी की है। उनकी तस्वीर लगे पोस्टर को भी जारी किए गए हैं। सभी पर दस-दस लाख का इनाम घोषित है। एजेंसी ने उन्हें इंडियन मुजाहिदीन का सक्रिय कार्यकर्ता बताया है। इस सूची में बिहार के समस्तीपुर व गया के एक-एक युवक शामिल हैं। वहीं, कर्नाटक के तीन, उत्तर प्रदेश के छह और हैदराबाद का एक युवक शामिल है। एजेंसी के आदेश के बाद, इन पोस्टरों को सभी थानों में चस्पा कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर