जम्मू कश्मीर: बारामुला में पांच लाख के इनामी हिज्ब आतंकी पकड़ा गया
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पांच लाख के हिज्ब आतंकी को जिंदा पकड़ा है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर स्थित बारामुला में हमले की साजिश को नाकाम बनाते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के पांच लाख के इनामी आतंकी को पकड़ लिया। आतंकी की पहचान इरशाद अहमद के रूप में हुई है। वह कई वारदात में वांछित था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक आतंकी बारामुला में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से दाखिल हुआ है। वह किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की टार्गेट किलिंग के अलावा सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले का मौका तलाश रहा है।
यह भी पढ़ें: आतंकी संगठनों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : पाकिस्तान
इसके तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके साथ ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का एक संयुक्त कार्यदल बनाकर उसे आतंकी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। सुरक्षाबलों ने बारामुला में स्टेडियम के साथ सटे जांबाजपोरा में नाका लगाया। नाका देखकर आतंकी ने खिसकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेरकर दबोच लिया।
पकड़े गए आतंकी के पास एक पिस्तौल, दो मैगजीन और एक हथगोला मिला है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह सोपोर का रहने वाला है और सुबह ही बारामुला में वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: मौड़ मंडी ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिले सुराग, कई राज्यों में गईं जांच टीमें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।