कश्मीर में पनप रही आतंकी संगठन हिज्ब और लश्कर की नयी शाखा, वीडियो वायरल
दक्षिण कश्मीर के जंगलों का है सोशल साइटों पर वायरल वीडियो, कुल 18 आतंकियों में 11 हिज्ब और सात लश्कर के..
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों के आतंकरोधी अभियानों को धता बताते हुए गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने एक नया वीडियो जारी किया है।
इंटरनेट की विभिन्न सोशल साइटों पर लगातार वायरल हो रहा यह वीडियो दक्षिण कश्मीर के जंगलों में शूट किया गया है। ऐसा लगता है यह इसी माह बना है। वीडियो में कुल 18 आतंकी नजर आ रहे हैं। इनमें से 11 हिज्ब और सात लश्कर के हैं।
वीडियो की जांच में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि हम इसके स्रोत का पता लगा रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहे सभी आतंकियों को चिन्हित किया जा रहा है। इनमें एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय आतंकी हैं। वीडियो में जंगल और पहाड़ की भी पहचान की जा रही है।
जल्द ही हम उन तत्वों तक पहुंच जाएंगे, जिन्होंने यह वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसके अलावा वीडियो में नजर आ रहे आतंकियों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः संदिग्ध आइएस सदस्य को बरी करने को एनआइए ने दी चुनौती
यह भी पढ़ेंः उपचुनावों में BJP का शानदार प्रदर्शन, PM मोदी ने मतदाताओं को कहा शुक्रिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।