Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP ने दिया 36 करोड़ का ऑफर: इरोम

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 07:21 PM (IST)

    इरोम ने सोमवार को कहा, 'अनशन तोड़ने के बाद मैंने बीजेपी के एक नेता से मुलाकात की थी, जिन्होंने मुझे सुझाव दिया था कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में मुझे चुनाव लड़ने के लिए काफी धन की जरूरत होगी।'

    CM के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP ने दिया 36 करोड़ का ऑफर: इरोम

    नई दिल्ली, एएनआई। आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली इरोम शर्मिला ने सनसनीखेज बयान दिया है। इरोम ने दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था। जिसके लिए उन्हें पैसों की मदद की भी बात कही गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरोम ने सोमवार को कहा, 'अनशन तोड़ने के बाद मैंने बीजेपी के एक नेता से मुलाकात की थी, जिन्होंने मुझे सुझाव दिया था कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में मुझे चुनाव लड़ने के लिए काफी धन की जरूरत होगी।' इरोम ने आगे कहा कि भाजपा नेता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 36 करोड़ रुपये की मदद की भी पेशकश की थी।

    हालांकि, इरोम के दावे को भाजपा ने खारिज किया है। भाजपा नेता राम माधव ने इसे झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह झूठ है, मणिपुर में हमारी पूरे चुनावी कैम्पेन में इतना पैसा खर्च नहीं हो रहा। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दूसरे सम्मानजनक रास्ते ढूंढने चाहिए।

    गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 4 मार्च और दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को होगा। इरोम शर्मिला राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

    मणिपुर के सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी इरोम शर्मिला