Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा मुद्दे पर दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारियों से जवाब तलब

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Sep 2014 04:30 PM (IST)

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघरों में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दायर एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने चिड़ियाघर के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही दिल्ली के एक चिड़ियाघर में सफेद बाघ के बाड़े में एक व्यक्ति के घुस जाने पर बाघ ने उस व्यक्ति को मार डाला।

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघरों में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दायर एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने चिड़ियाघर के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही दिल्ली के एक चिड़ियाघर में सफेद बाघ के बाड़े में एक व्यक्ति के घुस जाने पर बाघ ने उस व्यक्ति को मार डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ जस्टिस जी रोहिणी और जस्टिस राजीव सहाय की खंडपीठ ने दिल्ली चिड़ियाघर व सेंट्रल चिड़ियाघर के निदेशक और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस भेज इस बारे में 29 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा है।

    खंडपीठ ने दिल्ली के चिड़ियाघर में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए। अवधेश कौशिक नाम के एक वकील ने यह जनहित याचिका दायर की है। चिड़ियाघर में मकसूद नामक व्यक्ति की मौत को लेकर याचिकाकर्ता का आरोप है कि वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों से आपराधिक लापरवाही हुई है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह चिड़ियाघर के अधिकारियों को वहां जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दें।

    पढ़ें: रामभरोसे हैं दिल्ली चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था

    पढ़ें: जान जाती रहे लेकिन नहीं सुधरेगा चिड़ियाघर प्रशासन