Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: मोदी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 09:23 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कांग्रेस उनके ही गढ़ में घेरेगी। पूरे देश में घूम-घूम कर गुजरात मॉडल पर सतरंगी सपने दिखा रहे मोदी को गुजरात में ही घेरने के लिए पार्टी ने चक्रव्यूह की रचना शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और महासचिव ि

    नई दिल्ली [राजकिशोर]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कांग्रेस उनके ही गढ़ में घेरेगी। पूरे देश में घूम-घूम कर गुजरात मॉडल पर सतरंगी सपने दिखा रहे मोदी को गुजरात में ही घेरने के लिए पार्टी ने चक्रव्यूह की रचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : गुजरात में युवाओं का शोषण: अहमद पटेल

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और महासचिव दिग्विजय सिंह इसी सिलसिले में गुजरात में हैं। घेरेबंदी को मजबूत करने के लिए अगले कुछ दिनों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर जाएंगे।

    सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के रणनीतिकार यह मान चुके हैं कि फिलहाल सियासी जंग में मोदी ने लंबी बढ़त बना ली है। राहुल या सरकार ने कुछ कदम देर से उठाए यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेता खुलकर मान रहे हैं। अब उनके सामने असली चुनौती अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का ग्राफ ऊपर उठाने के साथ ही मोदी की लगातार तेज होती रफ्तार को थामना भी है। यही वजह है कि गुजरात में विकास की अतिरंजित तस्वीर दिखाकर पूरे देश को अपना मुरीद बनाने में जुटे मोदी के दावों को झूठा साबित करने के लिए कांग्रेस आक्रामक अभियान चलाने जा रही है।

    पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय राजनीति में मोदी की व्यस्तता को देखते हुए कांग्रेस गुजरात में मुद्दे तलाशने में जुटी है। कोशिश है कि गुजरात के भीतर ही मोदी की ऐसी घेरेबंदी कर दी जाए कि वह वहीं फंसकर रह जाएं। साथ ही गुजरात में उनके दावों के मुकाबिल ऐसे तथ्य जनता के सामने रखे जाएं जिनसे उनके दावों को गलत ठहराया जा सके। यही कारण है कि गुजरात में आमतौर पर बहुत कम रुकने वाले अहमद पटेल पांच दिनों के लिए वहां डेरा जमाए हैं। उनके अलावा कांग्रेस की तरफ से किसी भी हमले की कमान संभालने वाले दिग्विजय भी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं।

    गुजरात से ही मधुसूदन मिस्त्री को पार्टी राज्यसभा भेज चुकी है। मिस्त्री और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पहले ही गुजरात के विकास के दावों पर आंकड़ों से वार कर रहे हैं। अब इसे और आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने की तैयारी है। कोशिश है कि कम से कम शहरी वर्ग में मोदी की बढ़त को कम किया जा सके। राहुल भी जल्द ही गुजरात जाएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर