Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में युवाओं का शोषण: अहमद पटेल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2014 02:13 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजकीय सचिव अहमद पटेल ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि फिक्स वेतन के नाम पर 5 लाख युवाओं का सरकार शोषण कर रही है। गुजरात प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से गुजरात सरकार के भ

    अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजकीय सचिव अहमद पटेल ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि फिक्स वेतन के नाम पर 5 लाख युवाओं का सरकार शोषण कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की चाय चौपाल का अभी करना होगा इंतजार

    गुजरात प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से गुजरात सरकार के भ्रष्टाचार तथा विकास के खोखले दावों के खिलाफ राज्य में निकाली जा रही विकास खोज यात्रा शुक्रवार को भरुच पहुंची। अपने गृह जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल युवक कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुए तथ एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोदी पर ताबड़तोड हमला किया। पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को अपनी प्रसिद्धी पर खर्च कर रही है। राज्य सरकार की तिजोरी से धन खर्च कर मोदी विकास के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि मोदी का विकास एक भ्रम है, राज्य के ग्रामीण व आदिवासी लोग प्राथमिक सुविधाओं से वंचित हैं।

    मोदी से मजबूत होता भाजपा का पिछड़ा कनेक्ट

    पटेल ने कहा कि मोदी अपने पसंद के उद्योगपतियों को 33 हजार करोड़ का लोन देते हैं वहीं राज्य में फिक्स वेतन पर काम कर रहे पांच लाख युवाओं को 33 सौ रुपए का वेतन भी नहीं मिल रहा। सरकार पर युवाओं के शोषण का आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा कि उद्यमियों से लोन का ब्याज नहीं लेती उधर युवाओं को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने को तैयार नहीं है। उन्होंने भाजपा के ऐसे गुजरात मॉडल को देश में लागू करने के दावों पर भी सवाल उठाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर