Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी से मजबूत होता भाजपा का पिछड़ा कनेक्ट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2014 01:46 PM (IST)

    लखनऊ [अनवीश त्यागी]। गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मैजिक से भाजपा को पिछड़ा वर्ग कनेक्ट मजबूत होता दिख रहा है। दो माह में पिछड़े वर्ग के करीब डेढ़ दर्जन कद्दावर नेताओं की आमद से पार्टी के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की आस जगी है।

    लखनऊ [अनवीश त्यागी]। गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मैजिक से भाजपा को पिछड़ा वर्ग कनेक्ट मजबूत होता दिख रहा है। दो माह में पिछड़े वर्ग के करीब डेढ़ दर्जन कद्दावर नेताओं की आमद से पार्टी के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की आस जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े :मेरठ रैली से पहले भाजपाइयों में छिड़ा होर्डिग्स वार

    'कुनबा बढ़ाओ अभियान' के तहत सपा-बसपा को छोड़ भाजपा में आने वालों में पूर्व मंत्री फागू चौहान, पूर्व सांसद रामरति बिंद, बालकृष्ण चौहान, भगवान सिंह शाक्य, राजेश वर्मा जैसे दिग्गजों के नाम शामिल होने के पीछे मोदी का पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखना भी अहम वजह माना जा रहा है। प्रदेश महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कहना है कि राम मंदिर आंदोलन जैसा माहौल दिख रहा है। पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग का स्वाभाविक रुझान भाजपा की ओर दिनोंदिन बढ़ रहा है।

    नब्बे के दशक में भाजपा को प्रदेश में 36 फीसद से अधिक मत मिलने की वजह से सांसदों की संख्या वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में 57 तक पहुंच गई थी। तब कल्याण सिंह का जादू पिछड़ी जातियों में सिर चढ़ कर बोलता था। पार्टी में कल्याण सिंह के कमजोर होने व सपा बसपा के उभार ने भाजपा से पिछड़ों को दूर किया। वर्ष 2002 में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का फार्मूला भी कारगर नहीं हो सका। यूपी कमजोर होने से दिल्ली की सत्ता भी दूर होती गई। अब प्रदेश में 45 से अधिक सांसद जितने का टारगेट पाना है तो वोट 15 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करना होगा। पूर्व सांसद मनोज सिन्हा का कहना है कि अतिपिछड़ी जातियों को साथ लिए बिना दिल्ली दूर रहेंगी।

    ओबीसी में मुस्लिम कोटा का विरोध

    पिछड़ा वर्ग की बिरादरियों को लुभाने के लिए भाजपा ने ओबीसी आरक्षण में मुस्लिम कोटा के विरोध को मुख्य मुद्दा बनाने का फैसला किया है। दिल्ली में 27 को संपन्न बैठक में प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की रणनीति तय की गई। पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों के प्रमुख नेताओं को जिला एवं क्षेत्रीय सम्मेलनों में सपा, बसपा और कांग्रेस का पिछड़ा विरोधी चरित्र उजागर करने को कहा है। मुस्लिम कोटा से पिछड़ों के आरक्षण लाभ में हो रही कटौती को प्रचारित किया जाएगा।

    भाजपा का गिरता वोट प्रतिशत

    वर्ष मत प्रतिशत सांसद

    1998 36.49 57

    1999 27.67 29

    2004 22.17 10

    2009 17.50 10

    2012 15.00 47-विधायक

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर