Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ रैली से पहले भाजपाइयों में छिड़ा होर्डिग्स वार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2014 12:54 PM (IST)

    प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की दो फरवरी की मेरठ रैली को लेकर भाजपाइयों में होर्डिंग वार छिड़ा है। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां वेस्ट यूपी के नेताओं के होर्डिंग्स व बैनर न लगे हों। मेरठ में मोदी की रैली का कार्यक्रम घोषित हुआ तो स्थानीय नेताओं ने अपने होर्डिंग व बैनर लगाने शुरू कर दिए।

    मेरठ (संजीव जैन)। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की दो फरवरी की मेरठ रैली को लेकर भाजपाइयों में होर्डिंग वार छिड़ा है। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां वेस्ट यूपी के नेताओं के होर्डिंग्स व बैनर न लगे हों। मेरठ में मोदी की रैली का कार्यक्रम घोषित हुआ तो स्थानीय नेताओं ने अपने होर्डिंग व बैनर लगाने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रोड पर ही कदम-कदम पर इन चुनावी दावेदारों के होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं। बागपत क्षेत्र के नेताओं में मानो टिकट पाने के लिए जंग छिड़ी है। इस क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने सैकड़ों होर्डिंग व बैनर लगाए हैं। रक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए कई अफसर ऐसे हैं, जो भाजपा से टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने तो अपनी ड्ेरस में ही होर्डिंग लगा दी है। कई ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए होर्डिंग्स लगाए हैं। मुजफ्फरनगर व शामली के नेताओं ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए मोदी को हिंदुओं के रक्षक की संज्ञा देते हुए होर्डिंग्स लगाए हैं तो कई ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए मोदी को शेर बताते हुए होर्डिंग्स लगाए हैं। मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडल के अन्य जनपदों के नेताओं का भी यही हाल है। इन नेताओं में मंच पर बैठने की भी होड लगी है। मंच पर बैठने वालों की सूची में नाम फाइनल नहीं हुआ तो वह राष्ट्रीय नेतृत्व से प्रदेश नेतृत्व तक सिफारिश लगा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत का कहना है कि अभी पार्टी में टिकट फाइनल नहीं हुए हैं। मोदी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है जो इन होर्डिंग्स में नजर आ रहा है।

    मोदी भी नहीं हटवा पाएंगे अनुच्छेद 370: उमर

    इन सात मोर्चो की बदौलत 'आप' से निपटेगी भाजपा

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर