Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सात मोर्चों की बदौलत 'आप' से निपटेगी भाजपा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2014 11:28 AM (IST)

    शहरी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी से निपटने को भाजपा के सात प्रकोष्ठ मोर्चा संभालेंगे। गैर राजनीतिक संस्थाओं, प्रमुख व्यक्तियों व नौकरी पेशा लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश के 65 नगरों में अभियान चलाया जाएगा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर 11 फरवरी को लखनऊ से अभियान की शुरुआत करेंगे।

    लखनऊ [अवनीश त्यागी]। शहरी क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी से निपटने को भाजपा के सात प्रकोष्ठ मोर्चा संभालेंगे। गैर राजनीतिक संस्थाओं, प्रमुख व्यक्तियों व नौकरी पेशा लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश के 65 नगरों में अभियान चलाया जाएगा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर 11 फरवरी को लखनऊ से अभियान की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : आप की टोपी के खिलाफ फतवा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की दहशत भाजपाई नेतृत्व को बेचैन किए है। खासकर महानगरीय इलाकों में भाजपा को अपनी बादशाहत खतरे में दिख रही है। पार्टी की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 'आप' के चलते 4 से 6 प्रतिशत वोट प्रभावित होंगे। प्रदेश में बहुकोणीय चुनावी मुकाबलों में 4 से 6 प्रतिशत वोटों का हेरफेर नतीजों में बड़े उलटफेर का सबब साबित होगा। यूपी से ही दिल्ली का रास्ता आसान मान रही भाजपा के लिए 'आप' का बैरियर लांघना बेहद जरूरी होगा। पूर्व प्रदेश महामंत्री विंध्यवासिनी कुमार का कहना है कि 'आप' से डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है।

    जिन सात प्रकोष्ठों को मिलकर फ्रंट बनाने को कहा गया है। उसमें फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी, सीए सेल, लीगल सेल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, मानवाधिकार प्रकोष्ठ और ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी शामिल हैं। राष्ट्रीय सहसंयोजक मनोज अरोरा ने बताया कि यूपी में समन्वयक की जिम्मेदारी जावेद मलिक को सौंपी गई है।

    प्रबुद्ध सम्मेलनों से जुड़ाव

    इस अभियान में नगरीय क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन व बैठकें आयोजित होगी। जिनका न्यौता गैरराजनीतिक ऐसे लोगों को ही भेजा जाएगा, जो सीधे तौर पर किसी पार्टी विशेष से जुड़ने से बचते हैं। नौकरीपेशा लोगों के साथ डॉक्टर, शिक्षक, वकील, इंजीनियर, कारीगर व प्रोफेशनल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का साथ देने के अलावा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उनकी समस्याएं और सुझावों को एकत्रित कर रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी।

    लखनऊ में 11 को गोवा सीएम

    अभियान की शुरुआत करने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर 11 फरवरी को लखनऊ आ रहे है। इसके बाद कानपुर और बनारस में कार्यक्रम होंगे। यह सिलसिला छोटे नगरों तक जारी रहेगा। राष्ट्रीय नेताओं के साथ भाजपा शासित रजच्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस अभियान में जोड़ा गया है। ओवरसीज फ्रैंड्स आफ बीजेपी के संयोजक नितिन भार्गव का कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रति प्रबुद्ध वर्ग में विशेष लगाव है। इस अभियान को लेकर एक विशेष क्लास में काफी उत्साह है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर